News portals-सबकी खबर (काँगड़ा)
हिमाचल प्रदेश के जिला कागड़ा में 6.27 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक कों पुलिस ने हिरासत में लिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत ग्राम पंचायत जसौर में पुलिस ने एक युवक से 6.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।आरोपी युवक की पहचान देविंद्र सैणी पुत्र वलराज सैणी निवासी गांव भाटी, डाकघर रजोल तहसील शाहपुर के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान जसौर पंचायत घर के समीप संदिग्ध अवस्था मे बैठे युवक से पूछताछ की तो युवक घबरा गया और पुलिस के डर से उसने अपनी जेब से एक पॉलिथीन की पुड़िया निकाल कर बाहर फैंक दी।पुलिस ने ग्राम पंचायत प्रधान विकास चौधरी एवं वार्ड सदस्य तिलक राज की मौजूदगी में पुड़िया को खोल कर चैक किया तो उसमें 6.27 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर चिट्टा कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छनबीन शुरू कर दी है।
Recent Comments