News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बीती देर रात मंगलावर को 27 नए कोरोना के मामले सामने आए है , जिनमे से दो मामले पांवटा साहिब के है |उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 3 में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वही भंगानी में भी एक जेएंडके से आए जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है|
बता दे की देहरादून में एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जिसके चलते 5 लोगों के सैंपल वार्ड नंबर 3 से मंगलवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए थे. जिसमें एक यूवती की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है | वहीं जम्मू एंड कश्मीर से एक जवान जोकि होम क्वारंटीन किया गया था उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है फिलहाल मंगलवार को पांवटा साहिब में दो कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं |
वही इस बारे में बीएमओ अजय देओल ने बताया कि वार्ड नंबर 3 यूवती व भंगानी में जवान की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है जिन्हें कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दे की शुक्रवार को जिला सिमौर में आए 27 मामले , जिनमे से पॉजिटिव आए 9 मामलों में 6 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 39 वर्ष के बीच है और 3 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच है। इन 9 मामलों में पुरबिया मोहल्ला नाहन की 22 वषय युवती, बकरस शिलाई का 39 वर्षीय पुरुष, क़ुराया शिलाई का 38 वर्षीय पुरुष, चोगताली राजगढ़ का 30 वर्षीय पुरुष, जूनियो कानोगता राजगढ़ का 24 वर्षीय युवक, मयोग राजगढ़ का 24 वर्षीय युवक, सेर मेनन राजगढ़ का 20 वर्षीय युवक, आदर्श कॉलोनी बद्रीपुर पौण्टा साहिब की 26 वर्षीय युवती और भंगानी पौण्टा साहिब का 34 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 220 हो गई है।
Recent Comments