Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 24, 2025

संगड़ाह में एक माह से नहीं बन रहे हैं आधार कार्ड ,लोग परेशान

क्षेत्रवासियों को आधार ठीक करवाने के लिए तय करनी पड़ रही है 61 किलोमीटर की दूरी

News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)

मिनी सचिवालय संगड़ाह में मौजूद आधार सेवा केंद्र के पिछले एक माह से बंद होने के चलते क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड बनवाने अथवा दुरुस्त कराने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हालांकि पंचायत स्तर पर आधार सेंटर होने के दावे किए जा रहे हैं, मगर यहां 42 पंचायतों के लोगों को आधार बनवाने अथवा दुरुस्त करवाने के लिए 61 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह के लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए करीब 300 किराया खर्च करना पड़ रहा है, जबकि आधार कार्ड ठीक करवाने का शुल्क मात्र 30 रुपए बताया जा रहा है।

क्षेत्र में लगभग आधे लोगों के आधार कार्ड बनाए जाने के दौरान यूआईडीएआई कर्मियों द्वारा सही जन्मतिथि व मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किए गए है, जिसके चलते नौकरी, पैन कार्ड व पैंशन आदि के लिए आवेदन करने वाले लोग बार-बार आधार सेवा केंद्र के चक्कर काटने पड़ते हैं। क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से हर रोज कईं लोग मिनी सचिवालय के सुगम सेंटर पंहुच रहे हैं, मगर यहां ताला जड़ा होने अथवा सेंटर बंद होने के चलते उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ता है। यूआईडीएआई तथा प्रशासन द्वारा अब तक यह भी भी नहीं बताया गया है कि, यहां कब तक आधार सेवा फिर से शुरू होगी। केंद्र सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद क्षेत्रवासियों को आधार बनाने के लिए 61 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। यहां सरकारी दावे खोखले साबित होने तथा एक माह से आधार कार्ड न बनने के लिए क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यूआईडीएआई तथा प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।

आधार सेवा केंद्र के संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि, उनकी आईडी सस्पेंड हो गई है तथा इसे दोबारा चालू करने के लिए वह यूआईडीएआई के कोऑर्डिनेटर को कह रहे हैं। यूआईडीएआई के हिमाचल प्रदेश के संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि, दरअसल संगड़ाह में आधार सेवा केंद्र चला रहे सुनील कुमार द्वारा बार-बार आधार कार्ड बनाने व दुरुस्त करने में गलतियां की जा रही थी, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही थी।

इस वजह से नियमानुसार उनकी आईडी सस्पेंड हो गई। उन्होंने कहा कि, आधार सेवा केंद्र संगड़ाह के संचालन को फिर से प्रशिक्षण लेने को कहा गया है तथा ट्रेनिंग के बाद उनकी आईडी शुरू की जाएगी। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, वह यहां दोबारा आधार सेवा केंद्र को चालू करने के लिए संबंधित कंपनी के कर्मचारियों से बात कर चुके हैं।

Read Previous

पंचायती चुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों को आरक्षण रोस्टर का बेसब्री से इंतजार

Read Next

चयन आयोग ने तीन विभिन्न पोस्ट कोड की 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

Most Popular

error: Content is protected !!