News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
आज राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर जिला सिरमौर मे अतुल गर्ग मैनेजिंग डायरेक्टर सनवेट हेल्थ केयर व उनके सपूत्र अभिनव गर्ग , साथ मे मैनेजर एच आर विकास शर्मा , डिसपेच मैनेजर प्रमोद कुमार शंमभूवाला ने राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के आग्रह पर स्कूल के अर्थिक रूप से 74 गरीब बच्चों को मुफ्त में जूते प्रदान किये । स्कूल के प्रधानाचार्य सुन्दर लाल जी व समस्त अध्यापक सहित और बच्चों के माता-पिता व बच्चों ने तेह दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करतें है । साथ ही मेजजर एच आर विकास शर्मा ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि आप सभी अपनी अपनी पढाई मे बढ़ चढ़ कर मेहनत करे और हमारी कम्पनी सनवेट हेल्थ केयर आप सभी बच्चों को हर सम्भव मदद देने के लिए सदैव तत्पर है । कुछ ही दिनों में हम गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्कूल वर्दी की स्वेटर (कोटी) भि प्रदान करेगें ।अंत में पाठशाला के इतिहास प्रवक्ता विरेंनदर सिंह चौहान ने सनवेट हेल्थ केयर शंमभूवाला से आए सभि सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पाठशाला मातर मे कक्षा 1 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थी पढाई कर रहे हे और आप ने हमारे एक आग्रह पर बच्चों की सहायता की इसके लिए स्कूल परिवार व बच्चे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपकी कम्पनी दिन दुगुनी रात चगुनी तर्की करें हम एसी ईशवर से कामना करते हैं।
Recent Comments