News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
तहसील मुख्यालय ददाहू में गुरूवार को पंहुची सीएसडी आर्मी कैंटीन मे महज 1 दिन मे करीब 1 लाख 60 हज़ार ₹ की बिक्री हुई। पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह-रेणुकाजी की मांग पर बुधवार को संगड़ाह तथा गुरूवार को ददाहू में आरटेक शिमला से सीएसडी मोबाइल कैंटीन पहुंची।
इस दौरान क्षेत्र के सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के परिवारों द्वारा किफाइती दरों पर आर्मी कैंटिन मे मिलने वाला बेहतर गुणवत्ता वाला सामान खरीदा गया। बुधवार को संगड़ाह मे उक्त कैंटिन से सैनिक परिवारों ने दो लाख रूपये से ज्यादा की खरीदारी की। आर्टेक शिमला से पहली बार मोबाइल आर्मी कैंटीन पहुंचने से क्षेत्र के सैनिकों व पूर्व सैनिकों के परिवारों में काफी उत्साह दिखा।
इससे पूर्व विकास खंड संगड़ाह के भारतीय सैना के जवानो के आश्रितों को सीएसडी कैंटीन मे मिलने वाले सामान की खरीदारी के लिए करीब 65 किलोमीटर दूर नाहन जाना पड़ता था। पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह के संयोजक रणदीप भारद्वाज ने बताया कि, संगठन के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक के लगातार प्रयासों से यहां कैंटीन पहुंची। उन्होने क्षेत्र मे कैंटीन शुरू करने के लिए सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक तथा भारतीय सैना का धन्यवाद किया।
Recent Comments