News portals सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ बिलासपुर ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से पाठशालाओं में प्रधानाचार्य के रिक्त पद भरने की मांग की है।हिमाचल प्रदेश में 500 से अधिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं, जानकारी के मुताबिक हिमाचल में लगभग 530 से अधिक प्रिंसीपल के पद खाली चल रहे हैं। अंतिम बार प्रिंसीपल की प्रोमोशन लिस्ट 14 नवंबर, 2018 को निकाली गई थी। आलम यह है कि स्कूल प्राध्यापक 25 वर्षों से एक ही पद पर कार्य करने व सेवानिवृत्त होने को विवश हो गए हैं। संघ ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से प्रधानाचार्य के पद भरने का आग्रह किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के टेस्ट ज्ञान पाठशाला वेबसाइट पर ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, लेकिन इस वेबसाइट में बहुत कमियां हैं। इसकी वजह से विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञान पाठशाला को और सरल बनाया जाए, ताकि छात्रों को बेहतर सुविधा मिले।
संघ प्रमुख नरेश ठाकुर, महासचिव जगदीश कौंडल, वरिष्ठ उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, वित्त सचिव देश राज, हेम राज संख्यान, सतीश शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, अनिल शर्मा, अमित कौशल, सुरेंद्र, बलदेव शर्मा, सुरेश, मनील, राजेंद्र, विनोद, डा. प्रेम, जगदीप,रवि कांत, सुशील, बलवंत, रवि नड्डा, मनोज ठाकुर, राजेंद्र चंदेल व डा. रमेश जसवाल आदि का कहना है कि स्कूली शिक्षा के इतिहास में यह पहली बार देखने को आया है कि अढ़ाई वर्षों से अधिक समय से प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई।
Recent Comments