News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पिछले करीब 3 साल से विज्ञान संकाय का कोई भी शिक्षक न होने, वर्तमान मे History का भी कोई Assistent Professor होने व कुछ अन्य समस्याओं को लेकर ABVP की स्थानीय इकाई द्वारा बुधवार को नारेबाजी की गई। उक्त मुद्दे पर यहां पिछले 2 वर्षों मे 2 बार क्रमिक भूख हड़ताल कर चुकी विद्यार्थी परिषद ने सरकार, विभाग व कॉलेज प्रशासन को चेताया कि, यदि जल्द खाली पद नहीं भरे गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इसके अलावा आस-पास के गावों के School व College के छात्रों के लिए संगड़ाह मे चलने वाली HRTC की Local Bus को फिर से पूर्व निर्धारित रुट पर चलाए जाने, कॉलेज में बस पास काउंटर खोलने, जल्द लाईब्रेरी कार्ड व I Card जारी करने, जिला परिषद Chairman द्वारा उपलब्ध गए Budget से सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य शुरू करने व महाविद्यालय के पैदल रास्ते की मुरम्मत की मांग को लेकर भी ABVP ने Principal को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने जल्द मांगे पूरी न होने पर महाविद्यालय प्रशासन, सरकार व विभाग को आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी।
Recent Comments