News portals-सबकी खबर (नाहन )
वर्ष 2020-21 के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला सिरमौर में आयोजित किए जाने वाले नियमित कोर कार्यक्रमों को आज उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी की अध्यक्षता में आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में मजूरी दी गई।
बैठक में यूथ क्लब के संचालन और यूथ क्लब में युवाओं की सदस्यता को बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला सलाहाकार समिति की बैठक को अब मासिक आधार पर आयोजित करने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला युवा समन्वयक कायफा अदलीव ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा एवं खेल मंत्रालय के ब्लॉक अनुदान से वित पोषित किए जाने वाले कोर कार्यक्रमों द्वारा युवाओं को बेहतर शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व, व्यक्तित्व और कौशल विकास के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे ताकि वह 6 फोक्स क्षेत्रों जैसे आत्म निर्भर भारत अभियान, बदल कर अपना व्यवहार करों कोरोना पे वार, फिट इंडिया मुवमेंट, युवाओं को क्लीन विपेज ग्रीन विलेज के लिए ट्रेनिंग, जल जागरण अभियान के लिए ट्रेनिंग देना, यूथ क्लब के विकास के लिए एक्शन पलान तैयार करना जैसे कार्यक्रमों योगदान कर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सके। बैठक में जिला सलाहाकार समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।
Recent Comments