News portals-सबकी खबर (स्वारघाट)
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के संतोषी माता मंदिर के पास शुक्रवार सुबह करीब एक तीन बजे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में अनाज से भरा ट्राला पंजपीरी के समीप एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फुट गहरी खाई में लुढ़क गया, जिसमें चालक-परिचालक दोनों की मौत हो गई। यह ट्राला राजस्थान के कोटा से गुटकर मंडी की किसी फर्म का अनाज (गेहूं) लेकर जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
हालांकि हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्राले के परिचालक को घायलावस्था में बाहर निकालकर पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस से एफआरयू नालागढ़ पहुंचाया, लेकिन जख्मों का ताव न सहते हुए उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि ट्राले के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान कुलवंत सिंह 45 पुत्र प्यारा सिंह व तिलक राज 52 पुत्र चमेला दोनों निवासी गांव नवरसी डाकघर लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। हादसा इतना भयंकर था कि अनियंत्रित ट्राले ने पहले तो सड़क किनारे बनी पैरापिट को तोड़ा, उसके बाद चीड़ के दो बड़े-बड़े पेड़ों को भी जड़ समेत उखाड़ दिया।
चीड़ के पेड़ों ने ट्राले के कैबिन के परखच्चे उड़ा दिए, तो वहीं ट्राले के पीछे से आई गेहूं की बोरियों ने भी कैबिन को अपने नीचे दबा लिया। इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, थाना प्रभारी स्वारघाट ने मामले की पुष्टि की है। वहीं एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि दुर्घटनास्थल का मौका किया गया है। दोनों मृतकों के आश्रितों को प्रशासन की तरफ से चार-चार लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
Recent Comments