News portals-सबकी खबर (मंडी, औट)
औट थाना के एक होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत गई है। बताया जा रहा है कि जवान अपनी टीम की साथ चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नाके पर तैनात था। इस दौरान चंडीगढ़ नंबर की कार तेज गति से नाके को तोड़ती हुई कुल्लू की ओर दौड़ गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार का पीछा किया तथा कुछ ही दूरी पर कार और उसमें सवार सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई गाड़ी को होमगार्ड जवान हेमराज औट थाने ला रहा था। जैसे ही वह औट सुंरग में पहुंचा तो मंडी की ओर से मनाली जा रही एक गाड़ी ने इस कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि कार चला रहे जवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में सवार कांस्टेबल दीप चंद समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। मृतक होमगार्ड की पहचान हेमराज निवासी चैलचौक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह दो वर्षों से औट थाना में सेवाएं दे रहा था। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि दुघर्टना की जांच की जा रही है। टक्कर में हरियाण के कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद ने की है।
Recent Comments