News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे की करीब पांच हजार की आबादी को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली लजवा-संगड़ाह पेयजल योजना की मेन लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोग दो दिन से लोग पेयजल के मोहताज हो गए हैं। साधन संपन्न लोग जहां आस-पास के जल स्त्रोतों से गाड़ियों में पानी ला रहे हैं, वहीं आम लोग अन्य काम छोड़ बाल्टी व अन्य बरतनों से पानी ढोने में लगे हैं।
आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि, लजवा के समीप बारिश व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई पाईपलाइन की मुरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। 23 सितंबर 2015 को सीएम द्वारा जनता को समर्पित दो करोड़ की लजवा-संगड़ाह पेयजल योजना के चार साल में दर्जन भर स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से इसके निर्माण कार्य पर भी लोग उंगलियां उठा रहे हैं, क्योंकि कईं जगह पाईप को दबाया नही गया है। प्रतिदिन छः लाख लीटर पानी उपलब्ध करवा सकने वाली उक्त लाइन के बंद होने के दौरान स्थानीय लोगों को बार बार पेयजल संकट से जूझना पड़ता है, क्योंकि कस्बे में मौजूद दो पुरानी पेयजल योजनाओं की विभाग द्वारा काफी अरसे से नियमित मुरम्मत नही करवाई जा रही है।
रविवार को जनता कर्फ्यू से पहले टंकियां खाली होने से लोग चिंतित हैं। पानी न होने से जहां आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिना पानी के सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अनिल चौहान तथा जेई संतोष शर्मा ने कहा कि, भूस्खलन से लजवा के समीप मुख्य पेयजल योजना की मेन लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, जिसकी मुरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि, आज रविवार को पानी की नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
Recent Comments