News portals-सबकी खबर (नाहन )
उपायुक्त राज्य कर व आबकारी, जिला सिरमौर स्थित नाहन कुल भूषण गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया की जो व्यापारी 6 महीने से रिटर्न नहीं भर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा पंजीकरण को सुओ-मोटो के तहत रद्द कर दिया जायेगा।
कुल भूषण गौतम ने बताया की उनके कार्यालय में जी एस टी प्रैक्टिशनर के साथ एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे जी एस टी अधिनियम के अंतर्गत रिटर्न भरने, आई टी सी क्लेम के नए प्रावधानों व अन्य नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा इस सम्बन्ध में नए रिटर्न फॉर्म परिक्षण के बारे में भी जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया की बैठक में जी एस टी रिटर्न और इ-वे बिल के प्रावधानों के बारे में भी बताया गया तथा यदि इस सन्दर्भ में कोई कठिनाई आती है तो वह राज्य कर व आबकारी के कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी भूपराम शर्मा व अविनाश चैहान, सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी संजय शर्मा के अलावा सुरेंद्र ठाकुर, शिव कुमार गर्ग, प्रमोद ठाकुर, प्रतीक, अनुज सैनी, राकेश सैनी और अनुभव बंसल उपस्थित थे।
Recent Comments