News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चाढ़ना में ओएनजीसी में काम करने वाले त्रिपुरा के मजदूरों की मदद के लिए क्षेत्र के कुछ लोग आगे आने लगे हैं। इसी क्षेत्र से संबंध रखने वाली उभरती अभिनेत्री मनीषा सिंह ने एक वीडियो मेसेज जारी कर उक्त मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता की अपील की। हाल ही में राजेन्द्र सिंह नामक एक समाजसेवी द्वारा इन्हें एक हजार रुपए की मदद दी जा चुकी है।
उपायुक्त सिरमौर द्वारा भी गत 29 जून को इन्हे 80 किलो चावल तथा कुछ अन्य खाद्य सामग्री सरकार की ओर से निशुल्क दिए जाने संबंधी बयान जारी किया जा चुका है। ओएनजीसी के उक्त कुशल श्रमिक हालांकि कंपनी से आधे से भी कम मजदूरी पर क्षेत्र के किसानों के पास हाड़ तोड़ मेहनत कर रहे हैं, मगर इससे घर जाने का ख़र्च जुटाना संभव नहीं है। लाकडाउन की आढ़ में कम्पनी का ठेकेदार इनकी करीब चार लाख की पैमेंट दिए बिना यहां से खिसक गया। उक्त आठ मजदूरों ने बताया कि, चार लाख से ज्यादा पेमेंट दिए बिना गायब हुए ठेकेदार ने अब उनके फोन उठाना भी बंद कर दिए हैं।
मजदूर जय कुमार, गोविंदा, महि लाल, गुना, मोहन व गोविन्द्र आदि ने बताया कि, हम लोगों के पास अब खाने के लिए भी मुश्किल से पैसे पूरे हो रहे हैं, इसलिए अपने प्रदेश नही जा पा रहे हैं। इन लोगों ने कंपनी के उन कर्मचारियों अथवा ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई, जो इन्हें लेकर आए थे। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, गत माह मजदूरों की शिकायत के बाद कंपनी के संबंधित अधिकारियों अथवा ठेकेदार को उनकी पेंमेंट जारी करने को कह दिया है। एसडीएम संगड़ाह आईएएस राहुल कुमार ने कहा कि, कंपनी के संबंधित अधिकारी जल्द उक्त मजदूरों की पेमेंट जारी करने की बात कह रहे हैं।
Recent Comments