Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 17, 2025

आदर्श कन्या स्कूल पांवटा ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । वार्षिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पांवटा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता व विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ । तत्पश्चात कन्या विद्यालय की छात्रा द्वारा राष्ट्रीय गीत मातृ वंदना गया। वितरण समाराहों में विधायल के प्रधानचार्य रविन्द्र कुमार द्वारा 2019 से 2020 की वार्षिक रिपोट मुखाथिति के समक्ष पढ़ी । जिसमे अपनी अपनी कक्षा में अवल रही छात्रा साइंस 12वीं कक्षा मैं प्रथम स्थान श्रुतिका गतवाल, द्वितीय स्थान पर रेखा कुमारी, द्वितीय स्थान पर दिव्या, कॉमर्स में प्रथम स्थान रितिका, द्वितीय स्थान मीनाक्षी, तृतीय स्थान इशिता शर्मा, आर्ट्स में प्रथम स्थान KM फिजा, द्वितीय स्थान नेहा शर्मा ,तृतीय स्थान रंजना शर्मा,

11वीं कक्षा में साईस में प्रथम स्थान अक्षी शर्मा, द्वितीय स्थान असमा, तृतीय स्थान निकिता ठाकुर, कॉमर्स में प्रथम स्थान सोनाली द्वितीय स्थान चंचल तृतीय स्थान शिवानी, आर्ट्स में प्रथम स्थान इशिता कल्याण, द्वितीय स्थान संगीता पल ,तृतीय स्थान अंशिका, दसवीं कक्षा में A प्रथम स्थान रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान काजल, तृतीय स्थान अंजलि ,दसवीं बी में प्रथम स्थान आदिति, द्वितीय स्थान नेहा, तृतीय स्थान प्रिया, दसवीं C में प्रथम स्थान अंजली शर्मा, द्वितीय स्थान प्रिया ,तृतीय स्थान सोनिया,अंजलि, हरिया,पूजा,काजल, नेहा, अदिति सोनिया, पायल,अंजलि, प्रीति, पारुल, मेगा, आकांक्षी, विनीता, प्रिया, अंजली, सुमन, स्नेहा, महक,तानिया, कोमल, शिवानी, वर्षा, नेहा, लता, राखी,सुमन,अनुष्का, मीनाक्षी, स्नेहा, पूनम, तनु,सपना, कशिश राधिका, रेशमी, सुदेश, विनीता, राखी, तनीषा,आरती, हरिया, शीतल,ईशा, प्रीति चौहान, इशिता, दिव्या,प्रीति, कल्पना, रितु, जीवा, साक्षी, मुस्कान,

साहिबा, प्रीति, ओजस्वी, सिमरन, किरणदीप कौर, आंचल,अनु,खुशबू,पुष्पेंद्र, रंजना, हिमानी, कविता, हीना, सुखमीत, हिमानी, साक्षी अंचल, प्रिया, शीतल, शिवानी नेगी, इशिता, साक्षी, निकिता, शिवानी गुप्ता, शिवानी,मुस्कान, अंचल, महक आदि छात्राएं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । वही साल भर में खेल प्रतियोगिता वह अन्य में अव्वल रहे सभी छात्राएं को भी सम्मानित किया गया । इसके बाद कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा छात्रा ने देश रंगीला राजस्थानी नृत्य पेश कर खूब वाहवाही लूटी। “मैं लजपाला दे लड़ लगया” व हरियाणवी “गजवन चली” नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं ने पंजाबी नृत्य चल मेले में चलिये पेश कर खूब तालियां बटोरी।


इस अवसर पर स्कूल के मोती

मंजीत बंसल,सुमन गुप्ता,अंजू गुप्ता,मनीषा कुमारी,रजनी कुमारी,सुनीता कोछड़ को भी समानित किया गया ।

इस मौके पर तारूवाला स्कूल के प्रधानचार्य दीपचंद शर्मा,जीवन जोशी, पवन चौधरी, अनिल सैनी, शांति स्वरूप, नवनीन शर्मा, मौके पर हितेंद्र चौधरी, पवन चौधरी, संजय शर्मा, शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान, जीवन जोशी, अजय शर्मा, नीशा ठाकुर, कविता पुण्डीर, दिव्या ठाकुर, प्रतिभा पांडे, चरणजीत चौधरी, आदि मौजूद थे।

Read Previous

मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग करना अनिवार्य-डॉ0 परूथी

Read Next

अंबिवाला में क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू ।

error: Content is protected !!