News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हमीरपुर जिले में कई रूटों पर अभी भी कोई बस सेवा नहीं है ऐसे में इन इलाकों के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा | हिमाचल में यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी | एचआरटीसी ने महज 55 रूटों पर ही बसें चलाई हैं। इनमें अधिकतर रूट सुबह के समय बसें नहीं हैं। निजी बसें भी कम ही रूटों पर चल रही हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने कहा कि कई जगह से इक्का-दुक्का विद्यार्थी ही आएंगे। ऐसे में एक या दो विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें नहीं चलाई जाएंगी।
परीक्षा केंद्र में सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए जाएंगे। मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अगर कोई विद्यार्थी बिना मास्क आता है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. अंजु बत्ता सगहल ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा हाल को सैनिटाइज करवाया गया है। सोमवार से परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों की अवाहदेवी रोड के दोनों गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सुजानपुर रोड वाला गेट सुरक्षा दृष्टि से बंद रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए जाएंगे।
दूरदराज के जिलों से अधिकतर छात्र हॉस्टल पहुंच गए हैं। एक विद्यार्थी ने उखली की तरफ से आवाजाही की सुविधा न होने की शिकायत की थी। उसे आसपास के विद्यार्थियों के साथ किसी अभिभावक की गाड़ी या टैक्सी में आने को कहा गया है। अगर फिर भी कोई विद्यार्थी नहीं आ पाता है तो विवि के निर्देशानुसार उसकी परीक्षा बाद में ली जाएगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में परीक्षा में बैठने से पहले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
Recent Comments