Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की अतिरिक्त उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर में वर्ष-2020 के दौरान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अतंर्गत 15 मामलों में पीड़ितों को 9 लाख रूपये की राहत राशि प्रदान की गई है। जिसमें पिछले तीन महीनों के दौरान 10 मामलों में 4 लाख 76 हजार रूपये प्रदान किए गए है।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कल्याण विभाग द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति के सदस्यों को विद्यालयों तथा आगनवाड़ी केन्द्रों में किसी भी प्रकार के भेदभाव व छुआछूत के मामलों पर निगाह रखने तथा सूचना देने के लिए प्राधिकृत किया गया है।


अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री नया-15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के अतंर्गत जिला मंे 80 आंगनवाड़ी केन्द्र अल्पसंख्यक जनसख्ंया वाले क्षेत्रो में चलाए जा रहे है तथा जिला के विभिन्न आंगनवा़ड़ी केन्द्रों मंे 29 आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा 49 आंगनवाड़ी सहायिका अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखती है। उन्हांेने बताया कि जिला में 0 से 6 वर्ष के 2570 अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों कें माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बाताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों के लिए आर्थिक क्रियाकलापों के लिए अधिवृद्धित ऋण सहायता के अतंर्गत वित वर्ष 2020-21 में 30 नवम्बर, 2020 तक 67 अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तिों को 2 करोड़ 76 लाख 40 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।


स्थानीय स्तरीय समिति सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कानूनी तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सरक्षक प्रदान करने का अधिकार है जिसके अतंर्गत सिरमौर के दो मामलों मंे समिति द्वारा कानूनी संरक्षक नियुक्त करने के मामलों को अनुमोदित किया गया है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचायत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग पंचायत सचिवों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के यूडीआईडी बारे सर्वेक्षण करे तथा जिन दिव्यांगजनों के अभी तक यूडीआईडी नही बने है उनकी सूचना शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।
उन्हांेने क्षेत्रीय  प्रबंधक पथ परिवहन निगम सिरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि वह विभाग के सभी परिचालकों को सख्ती से निर्देश दे कि दिव्यागों के बस में आने  पर दिव्यांगों के लिए आरक्षित सीटो को दिव्यागों के लिए खाली करवाए ताकि दिव्यांगों को यात्रा के दौरान कोई भी समस्या न हो।


बैठक के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी विजय ठाकुर ने विभिन्न मदो को क्रमवार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डीएसपी नाहन परमदेव ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरएस नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम रामदयाल सहित अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Read Previous

जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के लिए जारी किया रोस्टर

Read Next

जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव का रोस्टर जारी

error: Content is protected !!