शिल्ला गांव में तेंदूए ने 8 बकरियों को बनाया था निवाला
News portals-सबकी खबर(कफोटा)
गिरिपार क्षेत्र के शिल्ला गांव के डूंगा बस्ती मे तेंदूए द्वारा 8 बकरियों को अपना निवाला बनाये जाने बाद हरकत में आये प्रशासन ने 5 हज़ार रुपये की फौरी राहत दी है। वही, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने भी अपनी ऐछिक निधि से 5 हज़ार दिए हैं। ताकि पीड़ित पक्ष को राहत प्रदान हो सके। वही गांव शिल्ला के स्थानीय लोग भी गरीब परिवार के लिए आगे आए है जिसमे जिला के किसान मोर्चा के अध्यक्ष साधु राम चौहान ओर शिलाई क्षेत्र के धीमान सभा के अध्यक्ष दीपचंद ने 2- 2 हजार रुपये की ऐछिक राशि देने की बात न्यूज़ पोर्टल्स को कही है । वही शिल्ला के डिपू संचालक देवेन्द्र सिंह ने गरीब परिवार के लिए 1 महीना का राशन फ्री देने की बात भी कही है ।
बता दे कि शनिवार देर रात एक गरीब किसान के यहां तेंदुए ने बड़ा नुकसान कर दिया था। जिसमें 4 बकरे ओर चार बकरियों को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया था। तेंदुए ने घर की छत उखाड़ कर बाड़े में घुसा व बकरियां का शिकार कर दिया। पीड़ित गरीब परिवार की महिला ने सुबह जब यह हाल देखा तो उसके होश उड़ गए। यह मामला गिरिपार क्षेत्र के शिल्ला गांव के डूंगा बस्ती मे पेश आया है।
घटना से बकरी पालक संतराम धीमान को करीब 70 से 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधुराम चौहन, शिलाई धीमान सभा के अध्यक्ष दीपचंद धीमान, अतर सिंह चौहान ,रति राम, देवेंद्र सिंह अतर सिंह,दलीप धीमन, नरेश चौहान , मित्तर धीमन आदि ने बताया कि गत रात बकरियों को बाढ़े मे बंद करके संतराम का परिवार सो गया था। लेकिन सुबह जब उठा तो देखा कि तेंदूए ने गौशाला की छत उखेड़ कर बकरियों को मार डाला था।
संतराम की पत्नी ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान और पशुपालन विभाग को दी। ग्रामीणों ने पीड़ित गरीब परिवार के हुए नुकसान के लिए प्रशासन से मुआवजा देने की भी मांग की थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा गरीब परिवार के लिए फौरी राहत प्रदान की गयी है।
Recent Comments