News portals-सबकी खबर (शिमला)
राजधानी शिमला में पुलिस ने विंटर टूरिस्ट सीजन में पर्यटक वाहनों और जाम से निपटने के लिए कमर कस ली है। शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमे पुलिस थानों व चौकियों की पुलिस फोर्स व वाहनों के अलावा शिमला शहर में 106 पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए है| क्यूआरटी से लेकर वीरांगना ऑन व्हीलस, बाइक राइडरों के अलावा पुलिस थानों व चौकियां का रफ्तार स्कवायड सडक़ों पर जाम से निपटेगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार विंटर सीजन से निपटने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस तैयार है। 106 ट्रैफिक जवान फील्ड में उतरकर ट्रैफिक को व्यवस्थित रूप से चलाएंगे। जिन रूटों पर ज्यादा जाम लगता है, वहां 2 से 4 जवानों की तैनाती की गई है।सुबह 9 से 12 बजे तक यातायात को समूथ चलाना चूनौतीपूर्ण कार्य है, पुलिस टीम इस समय ज्यादा मुस्तैद होगी। ट्रैफिक जवानों के साथ-साथ अधिकारी खुद फील्ड में मौजूद होंगे और हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।अन्य राज्यों से शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस गाइड का काम भी करेगी। शहर में पांच हजार वाहन खड़े करने की क्षमता है। क्रिसमस और 30 और 31 दिसंबर को काफी पर्यटक शिमला पहुंचते है। शहर के टूटीकंडी जंक्शन से बड़ी बसों के प्रवेश पर बैन रहेगा, ताकि शहर का ट्रेफिक सुचारू रूप से चल सके।
Recent Comments