News portals- सबकी खबर (शिमला)
पुलिस मुख्यालय ने नए साल के जश्न में उमडऩे वाली सैलानियों की भीड़ को लेकर प्रदेश के जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी की गईं एडवाइजरी में पुलिस अफसरों को महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। नववर्ष पर पर्यटक स्थलों शिमला, मनाली, कसोल, धर्मशाला, डलहौजी व अटल टनल में पर्यटकों के भारी मात्रा में आने की आशंका है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कानून व व्यवस्था, यातायात संचालन एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा की दृष्टि से भरपूर प्रबंध किए गए हैं। नववर्ष को लेकर जिलों के एसपी को बटालियन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिला में पुलिस अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए एक मजबूत योजना तैयार करने के लिए कहा गया है।जिलों में पुलिस अधिकारियों को इन उप-योजनाओं का प्रभारी बनाया जाए। जिलों में पर्यटकों को यातायात मोड़, यदि कोई हो, अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था और संभावित मौसम के बारे में सूचित करने के लिए पुलिस, टीटीआर और जिला फेसबुक और ट्विटर खातों के माध्यम से व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाएगी।
Recent Comments