News portals-शब्की खबर (नाहन )
जिला में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर करके नाहन पहुंचने पे हडकम्प मच गया है । नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे इस व्यक्ति का जब यहां कोरोना टेस्ट किया गया। वह कोरोना से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति ने बस में सफर करने की बात कबूल की। जिसके बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं।
बता दे कि कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति ने 12 सितंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 18-4683 में सफर किया था। यह बस 12 सितंबर को ग्राम घाटों से सुबह 6 बजे नाहन के लिए चली थी। इस बस में ग्राम बड़ग से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने नाहन के लिए सफर किया। हालांकि तब तक इस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने नहीं आई थी।
लेकिन जब नाहन मेडिकल कॉलेज में इस व्यक्ति का कोविड टेस्ट किया गया तो इस व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है। इस संदर्भ में अब जिला प्रशासन ने लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इन निर्देशों के अनुसार प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिस भी व्यक्ति ने 12 सितंबर को ग्राम घाटों से नाहन के लिए सुबह 6 बजे चलने वाली बस में सफर किया है तथा जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया है।
वह स्वयं अपनी पहचान प्रशासन के सामने आए ताकि कोरोना को फैलने से बचाया जा सके। प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों जिनको खांसी, सर्दी या बुखार है उन्हें भी दूरभाष नंबर 7826556040 पर संपर्क करने की अपील की है।
Recent Comments