News portals- सबकी खबर (नाहन) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के पाँचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ दिनांक 10 अक्तूबर 2022 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 394354 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 205575 पुरुष तथा 188779 महिला मतदाता है। उपरोक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालयों में जन साधारण के निरीक्षण हेतू 16 अक्तूबर 2022 तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया कि वह अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय से अवश्य कर लें ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। राम कुमार गौतम ने बताया कि मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाईट http://www.ceohimachal.nic.in में भी कर सकता हैं। यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास प्ररूप 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो पर आवेदन कर सकता है अथवा भारत निर्वाचन आयोग के एनएसवीपी पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।
Recent Comments