News portals -सबकी खबर (नौहराधार)
हरिपुरधार व नौहराधार क्षेत्र में तीन दिनों व महल लाधी क्षेत्र में चार दिनों के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई है। लंबे समय तक बिजली गुल रहने से जहां लोगों में विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है। वहीं लोग विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बर्फबारी के दौरान जब भारी संख्या में बिजली के खंभे व तारें टूट जाती हैं तब यही विभाग 12 घंटे के भीतर आपूर्ति बहाल कर देता है और जब जब न तो खंभे टूटे हैं और न ही तारें टूटी हैं। उसके बावजूद भी आपूर्ति बहाल करने में तीन से चार दिनों का समय लग रहा है।
लोगों ने यह भी सवाल उठाए हैं कि क्या बोर्ड ठेकेदारों पर ही निर्भर है। सर्दियों में आपूर्ति बहाल करने का कार्य ठेकेदारों को सौंपा जाता है। ठेकेदार बर्फबारी के दौरान भी 12 घंटे के भीतर आपूर्ति बहाल कर देते हैं, मगर जो काम विभाग का खुद का है उसमें छोटी खराबी को ठीक करने में भी तीन से चार दिनों का समय लगा रहे हैं।उधर तीन दिनों से बिजली गुल होने पर गुस्साए दुकानदारों ने मंगलवार देर शाम को हरिपुरधार में बोर्ड के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करके जमकर भड़ास निकाली। शाम करीब छह बजे स्थानीय दुकानदार व्यापार मंडल सचिव रवि भूषण की अगवाई में बाजार के मुख्य चौक पर एकत्रित हुए और बोर्ड के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अशोक ठाकुर, जेपी ठाकुर, अशोक चौहान, यशपाल ठाकुर, रंजीत शर्मा, अनिल ठाकुर, विक्की ठाकुर, दीपांशु शर्मा, निशांत सूर्या, अमित भूषण व गौरव आदि ने बताया कि दिक्कतें आईं।
Recent Comments