News
क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा की आम बैठक विश्रामगृह में संपन्न हुई है, बैठक में गाँधी जयंती मेले को लेकर चर्चा की गई तथा मेले को धूमधाम से मनाए जाने का फैसला लिया गया है, मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, बैठक में लगभग 14 पंचायतों के लोगो ने भाग लिया है, गांधी जयंती मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी भाग लेते है। बैठक में क्षेत्रीय विकास समिति के नए कार्यकारणी का गठन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के नए अध्यक्ष नरेश तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनवीर, पुंडीर, महासचिव प्रेम शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्ञान चौहान सहित अन्य सदस्यों की सर्वसहमति से पदनोति की गई है।
क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि कफोटा को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, हर साल की तरह इस साल भी गांधी जयंती मेला धूमधाम से मनाया जाएगा, इस उपलक्ष्य पर खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के खिलाड़ीयों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा, 30 सितम्बर को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी एंट्री करवाएं, बाहरी राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गई है, 2अक्तूबर को गांधी जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों की रूपरेखा मेला कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है,
इस अवसर पर शिल्ला वार्ड के जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम, एडवोकेट अनिल चौहान, सुरेश ठाकुर, कपिल ठाकुर, हिरदा राम पुंडीर, नितेश शर्मा, अनिल चौहान, दया राम , सुरेश चौहान, संजय चौहान, प्रेम शर्मा, कठी राम, प्रताप पुंडीर, सुनील पुंडीर, सुनील चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
Recent Comments