News portals-सबकी खबर (कफोटा )
तिलोरधार में खण्ड विकास कार्यालय खोलने के बाद क्षेत्रीय लोगो ने प्रदेश सरकार व सत्तासीन नेताओ को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। 12 पंचायतों सहित कफोटा व्यापार मंडल ने सयुक्त बैठक में फैसला लिया कि 26 जुलाई को ठीक 10 बजे कफोटा बाजार बंद किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकालकर सरकार के फैसले पर प्रहार किया जाएगा।
बैठक में शामिल अतर पुंडीर, भाग सिंह, अधिवक्ता अनिल चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम, कपिल, सुनील, अमित, सुनील पुंडीर रमेश पुंडीर, प्रवीण जगदीश शर्मा, जगत तोमर, रघुवीर शर्मा, प्रदीप शर्मा, गुलाब पुंडीर, प्रेम शर्मा, धनवीर पुंडीर नैतर चौहान, ज्ञान चौहान, हरीश, जीवन सिंह, सुरेश पुंडीर, राजीव ठाकुर, रविंद्र शर्मा, नितेश शर्मा, भीम सिंह, राजू चौहान, सुभाष शर्मा, जयप्रकाश, राजेंद्र, कमलेश, महेंद्र, नरेश, अनिल, पूर्व प्रधान सुनील ठाकुर ने बताया कि नेताओ ने पहले कफोटा में खण्ड कार्यालय खोलने के वादे किए, पंचायतों सहित विभिन्न्न मंडलों के प्रस्ताव एकत्रित कर सरकार को भिजवाए, साथ ही नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कार्यालय खोलने की बातें कही है, क्षेत्र वासियों ने वादे के अनुसार खण्ड कार्यालय को जमीन देने का भी मन बना लिया था, और जब सरकार ने अपना वादा पूरा करना था तो तिलोरधार में खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है, इसलिए क्षेत्रीय लोग खुद का ठगा सा महसुस कर रहे है।
प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की जनता के साथ वादाखिलाफी की है जिसका खामियां सरकार को भुगतना पड़ेगा, क्षेत्र के लोगो ने बैठक करने के बाद सरकार के खिलाफ रोष रैली निकालने का निर्णय लिया है प्रदेश सरकार से गुजारिश की जायेगी की अपने फैसले पर पुनः विचार करके अपना वादा पूरा करें, यदि प्रदेश सरकार अपना वादा पूरा नही करती है तो 12 पंचायतों के क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे।
Recent Comments