न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं में गिरी व पालर नदियों पर लगे रज्जू मार्गों से नदियां पार करवाने के लिए पंचायत द्वारा दो तार-झूला चालकों की तैनाती की जाएगी। उक्त कार्य के इच्छुक ठेकेदारों से आगामी 25 जुलाई तक बंद लिफाफे में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जबकि 26 को टेंडर खुलेंगे। जलस्तर बढ़ने के बाद ग्रामीणों द्वारा जान जोखिम में डालकर नदियां पार किए ।
न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर के द्वारा प्रकाशित खबर के जाने के बाद स्थानीय प्रशासन व पंचायत यहां लगे रज्जू मार्गों को सही ढंग से चलाने की पूरी कौशिश कर रहे हैं। चार दिन पहले जहां दोनों नदियों पर लगे दोनों रज्जू मार्ग चालू हो चुके हैं, वहीं रविवार को पंचायत द्वारा इन तार-झूलों से नदी पार करवाने के टेंडर संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया है। करीब पांच साल से मुरम्मत न होने के चलते खराब हो चुके इन रज्जू मार्गों के लिए गत वर्ष हालांकि उपायुक्त सिरमौर द्वारा करीब दो लाख का बजट मुहैया करवाया गया था, मगर विभाग अथवा ठेकेदार की लापरवाही से गत सप्ताह तक कार्य तक लंबित रहा।
बुधवार व गुरुवार को इस बारे “न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर पर भी समाचार दिखाए गए थे। सींऊ तथा आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों ने विभाग व प्रशासन से जल्द यहां झूला चालकों की नियुक्ति की अपील की ताकि बच्चे, बीमार व बुजुर्ग आदि बिना जोखिम नदियां पार कर सकें। ग्रामीणों ने रज्जू मार्ग चालू करवाने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, संबंधित अधिकारियों, सरकार व मीडिया का धन्यवाद किया।
पंचायत प्रधान आशा देवी ने बताया कि, 26, जुलाई को रज्जू मार्गों के टेंडर खुलेंगे। रज्जू मार्गों का निरीक्षण कर चुके खंड विकास अधिकारी संगड़ाह कृष्ण दत्त ने बताया कि, दोनों रोप वे चालू हालत में है तथा पंचायत को जल्द झूला चलाने वालों की नियुक्ति के निर्देश दे दिए गए हैं।
Recent Comments