News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत सताहन के प्रधान जगत सिंह तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा हिमाचल के परिवहन मंत्री से जल्द संगड़ाह से गत्ताधार के लिए एक एचआरटीसी बस शुरु किए जाने की मांग की गई। पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव तथा मांग पत्र की प्रति बुधवार को ईमेल के माध्यम से परिवहन मंत्री को भेजी गई।
पंचायत प्रधान जगत सिंह ने बताया कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से गत्ताधार के लिए परिवहन निगम की कोई भी बस नहीं चलती है और पिछले दो दिनों से निजी बस ओपरेटर संघ की हड़ताल के चलते यहां कोई भी बस नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में बढ़ते कोणासन संक्रमण के बावजूद लोगों को कईं गुना ज्यादा किराया खर्च कर प्राइवेट गाड़ियों से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह आना पड़ रहा है।
उन्होने कहा कि, छोटी गाड़ियों मे भीड़ से कोरोना संक्रमण का अंदेशा भी बढ़ गया है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होने मंत्री से जल्द संगड़ाह-गत्ताधार बस चलाए जाने की मांग की। पंचायत प्रधान ने कहा कि, सुबह 11 से शाम 4 बजे तक संगड़ाह में खड़ी रहने वाली एचआरटीसी की लोकल बस को इस समय के बीच गत्ताधार के लिए चलाया जा सकता है।
Recent Comments