न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
बसों की कमी को लेकर गत 28 जून तथा 9 जुलाई को संगड़ाह में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद शुक्रवार से आखिर यहां चलने वाली लोकल बस के रूट में छात्रों की सुविधा के मुताबिक फेरबदल किया गया। परिवहन निगम के संबंधित कर्मचारियों के अनुसार लोकल बस अब कशलोग से सुबह 6 की बजाय 5 बजे चलेगी तथा अरट व दोसड़का आदि गांव का चक्कर लगाने के बाद दोबारा रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर राइचा तक जाएगी।
शुक्रवार को पहले दिन बस के नए निर्धारित रूट पर न जाने के चलते दर्जनों यात्रियों तथा छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ी। बस के चालक-परिचालक ने बताया कि, शियाघाटी नामक स्थान पर सुबह सात बजे तक सड़क बंद होने होने के चलते वह अरट व राइचा नहीं जा सके, जबकि शाम के समय सभी गांवों को कवर किया गया।
इसके अलावा निगम की देवना-थनगा बस के भी शुक्रवार प्रात निर्धारित समय अथवा दस बजे के बाद संगड़ाह पहुंचने से छात्र व कर्मचारी लेट हुए। बस के चालक परिचालक के अनुसार बस में यात्री ज्यादा होने के चलते वह लेट हुए तथा पालर के बाद तीन दर्जन के करीब यात्रियों को छोड़ना पड़ा। गौरतलब है कि, पांच माह पूर्व संगड़ाह में 11 निजी बसों के रूट स्वीकृत होने के बावजूद परिवहन विभाग द्वारा आज तक आरटीए की बैठक न होने का हवाला देकर यह रूट चालू नहीं किए गए। संगड़ाह में मौजूद राजकीय महाविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा बसों के मुद्दे पर गत 10 जुलाई को स्थानीय एसडीएम ज्ञापन सौंपा गया था।
जानकारी के मुताबिक दिव्य हिमाचल द्वारा इस बारे समाचार प्रकाशित किए जाने तथा प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद परिवहन निगम द्वारा लोकल बस के सुबह के समय में फेरबदल किया गया।
Recent Comments