News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली Shedule Cast Basti चामड़ा के लोगों द्वारा 2 ढारे बनाकर बंद किए गए संगड़ाह-शिवपुर-चाढ़ना मार्ग को बुधवार सायं करीब 17 घंटे बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोल दिया है और आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। संगड़ाह मे SDM, तहसीलदार, BDO व ExEn PWD आदि अधिकारियों के पद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से खाली खाली है और अन्य संबंधित कर्मचारियों अथवा छोटे अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से न लिया जाना सड़क लगातार 17 घंटे बंद रहने का मुख्य कारण समझा जा रहा है। Protesters के अनुसार धरनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें 15 दिनों में उनकी Link road की मांग पूरा करने का भरोसा दिया है और कार्यवाहक SDO PWD से इस बारे उनका लिखित समझौता भी हुआ है। प्रशासन के नाम पर स्थानीय DSP, नायब तहसीलदार व SDO 2KM पैदल चलकर धरनास्थल पर पंहुचे थे। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे नरेंद्र वर्मा ने कहा कि, प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद उक्त सड़क पर यातायात बहाल हो चुका है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार ग्रामीणों द्वारा खुद ढारे हटाए जाने के चलते अब तक FIR दर्ज नहीं की गई। मंगलवार सुबह 10 बजे से बुधवार सायं करीब 3 बजे तक संगड़ाह-शिवपुर-चाढ़ना मार्ग पर Police प्रशासन अथवा संबंधित अधिकारियों द्वारा यातायात बहाल न किए जाने से 100 के करीब वाहन जगह-जगह फंसे रहे। शिमला-संगड़ाह व नाहन-लोधिया सहित 4 बसें सड़क बंद होने के चलते तय रुट पर नहीं जा सकी। ढारे बनाने के बाद यहां Protesters का नेतृत्व कर रहे Bheem Army District Sirmaur Secratary मोहन सिंह, पूर्व पंचायत प्रधान सुंदर सिंह व युवक मंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश तथा गोविंद आदि ने कहा कि, हरिजन बस्ती के निर्माणाधीन Link road पर स्वर्ण जाति के गोपाल सिंह द्वारा गत सितंबर माह में ऐसा ही ढारा बनाए जाने की शिकायतें उन्होंने DC, SDM व अधिशासी अभियंता आदि अधिकारियों से की थी। ज्ञापन में उन्होंने जल्द Ambulance Link road का निर्माण कार्य शुरू न होने पर मुख्य सड़क बंद करने की चेतावनी दी थी, मगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शिवपुर गांव के दोनों तरफ SC community के लोगों द्वारा बनाए गए अवैध ढारों से यहां रहने वाले Upper Cast के लोगों की गाड़ियां बीच में फंसने से यहां जातीय तनाव की स्थिति भी देखी गई और सामान्य वर्ग के लोगों ने मंगलवार को ही इस बारे Chief Minister को शिकायत शिकायत भेजी थे। Road block किए जाने से शिवपुर, भवाई, चाड़ना व सैंज पंचायत के डेढ़ दर्जन के करीब लोगों की स्थिति बंधक जैसी हो गई थी और Ambulance तक के लिए रास्ता नहीं छोड़ा गया था। उधर भीम आर्मी एकता मिशन State President रवि कुमार दलित ने स्थानीय Administration को चेतावनी दी कि, यदि वादे के मुताबिक 15 दिनों में दलित बस्ती चामड़ा के संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और इसके लिए सिरमौर जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
Recent Comments