News portals-सबकी खबर (नाहन ) आर्मी भर्ती कार्यालय शिमला के कर्नल पुषविन्दर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ स्कीम के अन्र्तगत शिमला,सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिला के उन उम्मीदवारों को जिन्होंने ऑनलाइन परिक्षा उतीर्ण की है, को शारिरिक दक्षता हेतू एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उन्होने कहा कि आनलाइन परीक्षा पास युवा अपने एडमिट कार्ड भारतीय सेना की वेबसाइट ूूwww.joinindianarmy.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को भर्ती अधिसूचना के आधार पर शपथ पत्र, गहरे नीले रंग की पृष्टभूमि के साथ 20 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस, अविवाहित प्रमाणपत्र भी लाना आवश्यक होगा। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी, एनआईईएलआईटी/ आईटीआई से प्राप्त तकनीकी शिक्षा प्रमाणपत्र और वैध खेल प्रमाणपत्र हो उन्हें भी साथ लेकर आए। भर्ती के लिए आने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके पिता सेना में कार्यरत है या सेवानिवृत हो चुके है अपने साथ सम्बन्ध प्रमाणपत्र और डिस्चार्ज बुक की एक प्रति साथ लाए। उन्होने युवाओं से अपील की कि वह एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर ले, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भर्ती अधिकारी शिमला से सम्पर्क करें।
Recent Comments