News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कृषि विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली नौहराधार तहसील में ब्लाईट अथवा झुलसा रोग की चपेट में आए लहसुन खेतों की जांच के लिए बुधवार को कृषि विभाग द्वारा टीम भेजी गई।
कृषि प्रसार अधिकारी कमल व प्रदीप द्वारा बिमारी की चपेट में आए गार्लिक के खेतों का निरीक्षण किया गया और कृषि वैज्ञानिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर किसानों को बीमारी से बचाव के लिए दवाइयां बताई। अधिकारियों के अनुसार उक्त दवाओं के छिड़काव से बीमारी फैलने से रूकेगी।
Recent Comments