News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 13 नवंबर 2021 को की गई घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में नई राजकीय माध्यमिक पाठशाला का उद्घाटन हुआ। हिमाचल प्रदेश कृषि एवं विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी द्वारा उक्त पाठशाला का उद्घाटन किया गया। कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष ने मौजूद जनस्मूह को सबोंधित करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गए सभी घोषणाएं तय पर पूरी की जा रही है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल मे सिरमौर जिला में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व अभूतपूर्व विकास की बदौलत हिमाचल में भाजपा सरकार का रिपीट होना तय हैं। इस अवसर पर भंडारी ने प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों पर भी जानकारी दी। गौरतलब है कि, करीब 8 साल पहले इस पाठशाला की सभी कक्षाएं आदर्श विद्यालय के जावगाधार स्थित नए भवन में शिफ्ट होने के बाद पुराना गांव संगड़ाह, टिकरी, कड़ोली व डाहर के छठी से आठवीं तक के छात्रों को 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी और तब से यहां के नाम से नए स्कूल खोलने की मांग लोग कर रहे थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बलदेव भंडारी न कृषि मंडी के लिए 15 बीघा जमीन उपलब्ध होने की सूरत में तीन करोड़ की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं की मांग पर डाहर संपर्क के लिए 10 लाख, स्कूल भवन की मुरम्मत के लिए 5 लाख व यहां शौचालय निर्माण के लिए 3 की घोषणा भी की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान, सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष राम शर्मा पूर्व विधायक रूप सिंह, भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, नारायण सिंह, प्रताप तोमर, प्रताप रावत, प्रताप सिंह व सोमप्रकाश आदि भाजपा नेताओं के अलावा बीडीओ संगड़ाह व नायब तहसीलदार, स्कूल के प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। संगड़ाह के बाद बलदेव भंडारी द्वारा क्षेत्र के डेबरघाट में भी नए मिडल स्कूल में स्कूल का भी उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री द्वारा 13 नवंबर को की गई संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय व सिविल कोर्ट की घोषणाएं पूरी होना बाकी है और भाजपा नेताओं के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले उक्त सभी घोषणाएं भी पूरी होगी।
Recent Comments