Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

यात्रियों की सुरक्षा के लिए गगल एयरपोर्ट पहुंची भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण टीम

News portals-सबकी खबर (ऊना) 

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित गगल हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का चार सदस्यीय दल पहुंचा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से आए चार एक्सपर्ट सदस्यों से युक्त उड़ान निरीक्षण टीम प्रिसीजन प्रोच पाथ इंडिकेटर (पीएपीआई) को कैलिब्रेट करने के लिए दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर पहुंची। प्रिसीजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर रन-वे के साइड में स्थित एक लाइट सिस्टम है,जो आम तौर पर रन-वे के बाई ओर स्थित होता है। रंग कोडित चार बराबर दूरी वाली प्रकाश यूनिट्स से युक्त होता है| जो रन-वे के ग्लाइड स्लोप के रिलेटिव विमान की स्थिति का संकेत प्रदान करता है। यह एक विजुअल ऐड है, जो पायलट को हवाई अड्डे के लिए सही ग्लाइड एंगल की जानकारी प्रदान करता है तथा उड़ान सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। उड़ान निरीक्षण टीम एयर कैलिब्रेशन द्वारा जांच करती है की एयरक्रॉफ्ट को सही इंडिकेशन मिल रहें है। उपकरणों के सुरक्षित कार्य को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कैलिब्रेशन समय-समय पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किए जाते हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा अथॉरिटी एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

Read Previous

पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में प्रदेश के पुलिस अफसर आ सकते है सीबीआई के रडार पर

Read Next

समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा,साथ ही जताया भीतरघात का खतरा

Most Popular

error: Content is protected !!