News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब) हिमाचल प्रदेश के दो उभरते कलाकारों को करनाल में सम्मानित किया गया। यह समान एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यक्रम में मिला है। करनाल (हरियाणा) के प्रसिद्ध होटल डवेंचर में आयोजित एक बड़े समारोह में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा हिमाचल प्रदेश के दो उभरते कलाकारों को सम्मानित किया गया।जिला सिरमौर के फैमस नाटी स्टार अजय चौहान और सुंदरनगर की फीट ऑफ फायर फाउंडेशन के संस्थापक अमित भाटिया को हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पुनीत इस्सर और अली खान ने मिलकर दोनों कलाकारों को सम्मानित किया। दोनों हिमाचली कलाकारों को उनकी प्रतिभा और हिमाचली संगीत व कलाकारों को आगे लाने में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। वहीं अमित भाटिया सहित नाटी स्टार अजय चौहान ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा का इस सम्मान के लिए अपनी तरफ से व पूरे हिमाचल प्रदेश के कलाकारों की तरफ से इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है।