Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

अजय सोलंकी ने बीजेपी सरकार पर नाहन विधानसभा को लेकर साधा निशाना

News portals-सबकी खबर (नाहन )

सिरमौर के नाहन विधानसभा में बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के द्वारा किये करोड़ो कामों के उद्धघाटन व शिलान्यास : अजय सोलंकी
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता नाहन में किये कामों का झूठा श्रय ले रहे जबकि हकीकत यह है कि नाहन विधान सभा मे जो भी काम हुवा है कांग्रेस की देन है जितने भी शिलान्यास व उद्धघाटन हुए है सब कांग्रेस के द्वारा किये गए काम है बीजेपी तो सिर्फ श्रय लेने में माहिर है और दुसरो के कामो का उद्धघाटन कर रहे है जबकि अपने जो भी काम हुए एक बरसात में तहस नहस हो गए और उसके कई कामो का उद्धघाटन काम पूरे हुए बगेर हो गया सोलंकी ने कहा कि जो नाहन शहर में टाईले लगाई गई है एक महीने में ही टूट गई है जो कि जांच का विषय है , क्या इसमे भी भ्र्ष्टाचार हुवा है सोलंकी ने कहा कि इसकी जांच उच्चस्तरीय हो जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो ,नाहन पानी की स्किम भी काँग्रेस की देंन है  सोलंकी ने उद्धघाटन व शिलान्यास के दौरान प्रदेश भाजपा विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष समेत पार्टी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा भीड़ एकत्र करने पर कार्रवाई की मांग की है| महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि भाजपा के नाहन विधायक राजीव बिंदल समेत जिला सिरमौर भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों ने उद्धघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी राजनीती चमकाने के उद्देश्य से हर उद्धघाटन कार्यक्रम में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उडाई जबकि सिरमौर का पूरा प्रशासन भी इन नियमो की धजिया उड़ा रहा था ,


जबकि सर्वोच्च न्यायालय,व प्रधानमंत्री,के आदेशों को ताक पर रखा गया
जबकि नाहन में विधायक द्वारा भीड़ एकत्र की जा रही जिससे कि कोरोना का खतरा और बढ़ जाता है जबकि आमजन में भीड़ एकत्रीकरण का संदेश पहुंचाने वाले डा. राजीव बिंदल स्वयं एक विधायक है उन्होंने कहा कि तमाम प्रकरण की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है उन्होंने इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि इस प्रकार नियमों की मर्यादा हरगिज भंग न होने दी जाए|
सोलंकी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस विषय पर कार्रवाई अमल में न लाई गयी तो आगामी समय में नियम तोड़ती यह फेहरिस्त भाजपा के गले की फांस साबित होगी | सोलंकी ने भाजपा पदाधिकारियों को सलाह जारी करते हुए कहा की क्या उद्धघाटन व शिलान्यास में भीड़ एकत्र करना जरूरी है क्या भीड़ के बिना शिलान्यास व उद्धघाटन नही हो सकता था जबकि सबको पता है कि नाहन में इस समय क्या हाल है फिर भी सोशल डिस्टेंस की खुल्ले आम धज्जियां उड़ाई गई


क्या नाहन विधायक के पास कोई जवाब है ,कोरोना पहले भी नाहन में पाव पसार चुका है अगर और ज्यादा फैला तो उसकी जुमेवारी कोन लेगा क्या नाहन विधायक राजीव बिंदल लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहै है , भीड़ एकत्र कर कोरोना को दावत दे रहे है सोलंकी ने कहा कि लोग खुद इन भीड़ भाड़ से बचे विधायक के बातों में न आये कियोंकि विधायक तो उस समय हाथ खड़े कर देते है जिस प्रकार लापरवाही गोविंदगढ़ मोहल्ले में देखने को मिली ,न प्रशासन न विधायक खड़े दिखे लापरवाही इतनी देखने को मिली की जिनको कोरोना नही था उनको भी एम्बुलेंस में भरा गया और थोड़ी दूर ले जा कर उतार दिये गए  |सोलंकी ने कहा कहा जो नाहन में कोरोना के केस बढ़े है बीजेपी सरकार व प्रशासन की लापरवाही है उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत फर्क है कहते कुछ है कि करते कुछ है सोलंकी ने कहा कि नाहन के लोगो के लिए में रात दिन खड़ा हूँ परन्तु नाहन की जनता से अपील भी करता हूँ की नाहन विधायक की बातों में न आये ये लोगो को गुमराह करने में माहिर है अभी जब तक कोरोना महामारी है खुद बचे , नियमो का पालन करे लोगो को भी बचाये कियूंकि इस सरकार की वश में कुछ नही है आप स्वयं पालन करें और सोलंकी ने बीजेपी विधायक व प्रशासन को भी नसीहत दी है की नियोमो का पालन करे जिससे कि आमजन में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने और नियमो का पालन करने का सकारात्मक सन्देश जाए

Read Previous

पांवटा यमुना पथ पर घूमने निकले 5 लोगों पर कुते ने काटा

Read Next

सुरेश भारद्वाज ने आज केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर की गई नई शिक्षा नीति का किया स्वागत

error: Content is protected !!