News portals -सबकी खबर (सुंदरनगर )
सीआईएसएफ से असिस्टेंट कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त जमील अख्तर को अपने सुंदरनगर के भोजपुर स्थित किचन गार्डन में खुदाई करते समय विक्ट्री मेडल मिला है। उन्होंने कहा कि यह विक्ट्री मेडल प्रथम वल्र्ड वार के दौरान भाग लेने वाले जवानों को या उनके परिवार के सदस्यों को सम्मान के रूप में दिया जाता था, जिनका उस समय युद्ध के दौरान किसी न किसी रूप में अहम योगदान रहा है। इस संदर्भ में वह शिमला और कांगड़ा में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिले और आग्रह किया कि 1914 से लेकर 1919 तक यह विक्ट्री मेडल सम्मान के रूप में दिया जाता था और उन्हें यह सुंदरनगर के भोजपुर में अपने किचन गार्डन की खुदाई के दौरान मिला है।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि जिस किसी का भी विक्ट्री मेडल हो उसे सम्मान सहित सरकार और प्रशासन पहुंचाने का आग्रह करें ताकि संबंधित परिवार यह सम्मान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि वह मंडी में भी जिओलॉजिकल विभाग के अधिकारियों से इस संदर्भ में मिले। वहां से शिमला व कांगड़ा म्यूजियम में बात करने के लिए परामर्श किया गया। उन्होंने कहा कि जब फोन के माध्यम से कांगड़ा म्यूजियम के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो दिल्ली में अधिकारियों से बात करने की सलाह दी गई कि वह ही इस बारे में उचित राय दे सकते है, वह इस संदर्भ में मदद कर सकते हैं।
Recent Comments