News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
द स्कॉलर्स होम के अक्षत अग्रवाल ने सिबिएसई बोर्ड 12वी की परीक्षा में सिरमौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया |
स्कूल के 12वीीं कक्षा के होनहार छात्र अक्षत अग्रवाल ने सिबिएसई की परीक्षा में 97% अींक प्राप्त कर
सिरमौर जिले में प्रथम स्थान पर रहा | अक्षत के पिता तरुण अग्रवाल एक फार्मा कम्पनी में कार्यरत है तथा
माता शासलनी अग्रवाल एक गहृणी हैं| यह विद्यार्थी अपने जीवन में इंजीयरिंग साफ्टवेयर बनना चाहता है
है | अक्षत ने सिबिएसई बोर्ड 12वी की परीक्षा में 2020 में पूरे जिले में प्रथम आकर स्कूल तथा माता-पपता का नाम रोशन किया | अक्षत की इस सफलता में स्कूल तथा माता-पिता की अथक मेहनत दिखाई देती है |इस उपलक्ष्य पर स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग , स्कूल की निदेशक गुरमीत कौरनारंग , स्कूल की उप- पर्धानाचार्य ममता सैनी तथा अध्यापक गण ने अक्षत की इस सफलता पर हार्दिक बधाई दीतथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की |
Recent Comments