न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब की जुडिशल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में शनिवार को पुलिस द्वारा काटे गए 64 चलानों का निपटारा किया गया। पांवटा साहिब कोर्ट नंबर-एक की अदालत की न्यायाधीश विजयलक्ष्मी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को 92 हाजर 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 लोगों को एक दिन की सजा सुनाई गई।
सहायक जिला न्यायवादी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 8 लोगों को शनिवार दिनभर सुबह से लेकर शाम तक न्यायालय परिसर में खड़ा करके सजा काटने का आदेश दिया। पिछली बार भी पांवटा में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को अदालत ने एक दिन की सजा सुनाई थी।
वही शनिवार को पांवटा साहिब की जुडिशल मैजिस्ट्रेट दितीय श्रेणी की अदालत में शनिवार को पुलिस द्वारा काटे गए 24 चलानों का निपटारा किया गया। पांवटा साहिब कोर्ट नंबर-दो की अदालत की न्यायाधीश विशाल के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को 45 हाजर 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 20लोगों को एक दिन की सजा सुनाई गई।
सहायक जिला न्यायवादी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 20लोगों को शनिवार दिनभर सुबह से लेकर शाम तक न्यायालय परिसर में खड़ा करके सजा काटने का आदेश दिया।
Recent Comments