News portals-सबकी खबर
कार्यकर्ता 26 तारिख को आयोजित किए जाने वाले शौर्य दिवस की तैयारियों के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान करें तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वकांक्षी मन की बात कार्यक्रम को सुनना सुनिश्चित करें। शिक्षा, विधि एंव संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला भाजपा मंण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शौर्य दिवस के आयोजन का मुख्य उदेश्य उन सभी वीर सैनिक को श्रद्वासुमन अर्पित करने के साथ साथ सैनिकों को सम्मान प्रदान करना है जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर इस देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखा।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर व्यापक रूप में सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करें ताकि प्रधानमंत्री की संकल्पना का कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता तक व्यापक प्रभाव पड़ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक मन की बात में राष्ट्र की विभिन्न मौलिक समस्याओं को लेकर चर्चा व मार्ग दर्शन किया जाता है। इस अवसर पर संसदीय प्रभारी एवं महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र की विस्तारक देवव्रत शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राकेश बबली, जिला अध्यक्ष एवं कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि ठाकुर, पूर्व सांसद बिमला कश्यप, महामंत्री किसान मोर्चा संजीव देष्टा, हिमफेड की अध्यक्ष गणेश दत्त, शिमला मंण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, महामंत्री शशि चैहान, गगन लखनपाल, व्यापार प्रकोष्ट संयोजक रमेश चैजड़ व जिला व मंण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Recent Comments