News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
रविवार को प्रथम चरण में पांवटा साहिब और राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के 145 बूथों पर 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई । इन बूथों पर 23149 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। खण्ड में 145 बूथ में से 127 बूथ ग्रामीण क्षेत्र के है। जहां पर विभाग की टीम स्वयंसेवियों के साथ दो बूंद जिन्दगी की पिलाते नजर आयेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के ये बूथ पीएचसी कफोटा, जाखना, कमरउ, सतौन, कान्टीमष्वा, राजपूर, सिंघपुरा, माजरा, भरोग बनेड़ी आदि के सैंकड़ों बूथो पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाई गई ।
इसी प्रकार 11 शहरी बूथों पर भी पोलियो की दवाई बच्चों को पिलाई गई । खण्ड के अंर्तगत पांवटा साहिब के 4 बूथ गुरूद्वारा पांवटा साहिब, बस स्टेंड, यमुना बैरियर व बहराल बैरियर को ट्रांजिट पॉयन्ट रखे गये । इसके लिये तीन टीमे मोबाईल वेन में लगाई गई है जो बसों मे आने वाले यात्रियों के बच्चों व घुमंतू परिवार के बच्चों को पोलियो की ड्राॅप्स पिलाने का कार्य करेगी। इस बार अति जोखिम क्षेत्र के कुल 78 बूथ हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 30 प्रयवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। विभाग की टीमे रविवार के बाद अगले तीन दिनो तक अपना कार्य करती रहेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमवार 20 जनवरी से घर घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगे। कार्यकारी बीएमओ राजपुर अभय देओल ने पांवटा विकास खण्ड के तहत पड़ने वाली 64 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पांवटा नगर परिषद के सभी वार्ड के पार्षद, स्कूलों के प्रभारी समैत स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विभाग का सहयोग दें।
Recent Comments