News portals सबकी खबर (नाहन)
जनवादी महिला समिति नाहन लोकल कमेटी का एक अधिवेशन नाहन में आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने विशेष रूप से भाग लिया। अधिवेशन में महिला समिति ने आने वाले समय में विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष और जन अभियान तेज करने की योजना तैयार की। वहीं समिति ने बढ़ती महंगाई व रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों व खाद्य वस्तुओं की कीमतों में की गई बढ़ौतरी के लिए देश और प्रदेश सरकार की नीतियों तथा महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता को जिम्मेवार ठहराया।
जबकि बढ़ती बेरोजगारी व बदत्तर स्वास्थ्य सुविधाओं पर आक्रोश जताया गया। महिला समिति ने मांग है कि लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाई जाए, जबकि स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए। महिला समिति ने कहा है कि लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए महीनों बाद की डेटें देकर परेशान करना बंद किया जाए। महिला समिति ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मनरेगा में लोगों को कम से कम 200 दिनों का काम देना सुनिश्चित किया जाए। वहीं निर्माण कल्याण बोर्ड की सुविधाओं के लिए जॉब कार्ड के 90 दिन की मान्यता सुनिश्चित की जाए जोकि अभी व्यक्ति गत रखी गई है। जिसके चलते से बहुत सारे पात्र लोग सुविधा से वंचित हो रहे हैं। महिला समिति ने हर मनरेगा निर्माण कल्याण बोर्ड कार्डधारकों को 90 दिनों का काम सुनिश्चित किया जाए, ताकि कार्डधारक पूरी सुविधाएं ले पाएं।
Recent Comments