न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला की सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से भारत निर्माण सेवा केंद्र निर्मित किए जाएगें ताकि लोगों को पंचायत संबधी सुविधाऐं एक ही छत के निचे उपलब्ध हो सके।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने सोमवार को संगड़ाह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शामरा में 13 लाख की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकापर्ण करने के उपरांत उपस्थित लोगों के साथ एक चर्चा के दौरान दी । उन्होने कहा कि सिरमौर जिला की अनेक पंचायत मुख्यालयों पर भारत निर्माण सेवा केंद्र निर्मित किए जा चुके है और कुछ पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होने कहा कि भारत निर्माण सेवा केंद्र में प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक सहित सभी स्टाफ के कर्मचारियों के लिए अलग से बैठने की सुविधा होने के अतिरिक्त बैठक एवं अन्य समारोह इत्यादि के लिए एक सभागार की सुविधा भी होगी । उन्होने कहा कि नए निर्मित किए जाने वाले सेवा केंद्र आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस होगें ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास का मुख गांव की ओर मोड़ा है और ग्रामीण परिवेश में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाऐं घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जा रही है ताकि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार इत्यादि के लिए शहर की ओर पलायन न करना पड़े । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिला सिरमौर के लिए करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाऐं स्वीकृत करने के साथ साथ उन्हें धरातल पर उतारा गया है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल सके ।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के निदान के लिए जनमंच कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है जिससे लोगों की छुटपुट समस्याओं का समाधान घरद्वार पर सुनिश्चित हुआ हैं । उन्होने कहा कि आगामी जुलाई माह के दौरान रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में जनमंच आयोजित किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाऐं प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना कार्यान्वित की जा रही है जिसके तहत समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है । उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आगामी 5 जुलाई तक पंजीकरण किया जा रहा है ताकि इस कार्यक्रम का लाभ सभी लोग उठा सके । उन्होने बताया कि गरीबी रेखा से निचे रहने वाले लोगों का पहले ही भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के तहत पंजीकरण कर दिया गया है । उन्होने कहा कि इन योजनाओं के तहत सभी पंजीकृत लोगों को वर्ष में पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा दो हैक्टेयर भूमि की शर्त को हटा दिया गया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । उन्होने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को वर्ष में छः हजार की राशि प्रदान की जाएगी तथा जिला सिरमौर में इस योजना से लगभग 50 हजार किसान लाभान्वित होगें । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से राज्य के सभी निर्धन परिवार की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए है और यह प्रक्रिया जारी है । उन्होने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा एक बार पुनः निःशुल्क गैस सिलंेडर भरवा कर दिया जाएगा ।
उन्होने इस अवसर पर बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत दो नवजात कन्याओं का भी सम्मानित किया गया ।ं
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का शामरा जाते हुए राजगढ़ और बोगधार पहूंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया ।
इस मौके पर हिप्र कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलदेव भंडारी, प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री चंद्रमोहन ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, अनुसूचित जाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, पूर्व विधायक रूप सिंह, रेणुका भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप तोमर, स्थानीय पंचायत प्रधान संतोष कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
Recent Comments