News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) बाल विद्या निकेतन Public High School संगड़ाह के सभी छात्र-छात्राओं ने HP Board की 10th की परिक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। स्कूल की छात्रा प्रेरणा 700 में से 653 अंक हासिल कर 1st Position पर रही। स्कूल के प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा कि, इस साल यहां कुल 18 Students थे। विद्यालय के SMC President हीरापाल शर्मा व संस्थापक सदस्य रामकृष्ण शास्त्री ने बेहतर परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।
1st Division में Pass हुए BVN School संगड़ाह के सभी छात्र

Recent Comments