News portals-सबकी खबर (ऊना )उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का।डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री मंगलवार को संत ढांगू वाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी गारंटियों को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है। सभी दस गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करके प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को लाभान्वित किया है।इसी प्रकार से सभी गारंटियां भी प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में डीजल की बसों की खरीद बंद की जाएंगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की खरीद के लिए भी प्रदेश के लोगों को प्रेरित किया जायेगा।
Recent Comments