News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने जिला में सभी केबल ऑपरेटरों को दूरदर्शन हिमाचल का प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के दौरान 10वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए डीडी शिमला पर हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला का प्रसारण 17 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी घर पर रहकर ही पढाई कर सकें।
प्रदेश सरकार के इस निर्णय के मद्देनजर जिला में सभी केबल ऑपरेटरों को दूरदर्शन हिमाचल का प्रसारण आवश्यक रूप से करना होगा ताकि हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला का फायदा अधिक से अधिक छात्र उठा सकें।
उन्होंने बताया कि दूरदर्शन शिमला का यह कार्यक्रम डीडी फ्री डिश चौनल नंबर 93 पर, फास्टवे शिमला सैटेलाइट केबल चौनल नंबर 95 पर तथा गुड मीडिया/सिटी चौनल हि.प्र. चौनल नंबर 804 पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी घर पर ही ऑनलाइन वीडियो और वर्कशीट को
http://www.education.hp.gov.in/ और
https://cut.ly/hargharpathsala के माध्यम से भी देख सकते हैं ।
Recent Comments