News portals-सबकी खबर
राजकीय महाविद्यालय भरली आँज भोज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्रिंसिपल राजेन्द्र् कुमार शर्मा की अध्यक्षता में की गई | महाविद्यालय के केंद्रीय छात्र परिषद के प्रधान पद के लिए पूजा देवी , उपाध्यक्ष रजत , सचिव अंजना देवी, सह सचिव , सिमरन शर्मा ने शपथ ग्रहण की । केंद्रीय छात्र परिषद के सदस्यों के रूप में आंचल , रितिका , रोहित चौहान, श्रुति , कौशल्या देवी , अशोक कुमार , काजल , दीप्ति शर्मा, निकिता, राकेश चौहान ने विभिन्न कमेटियों में जैसे सांस्कृतिक , एनएसएस , शैक्षणिक ,खेलकूद इत्यादि में सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण की ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद का सहयोग महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए अति आवश्यक है ताकि महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का समाधान यथासंभव किया जा सके तथा अनुशासन को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए अन्य छात्र समुदाय को भी प्रेरित करें । इन गतिविधियों से छात्रों में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है जिससे आगे जाकर सामाजिक कल्याण के उत्थान के लिए विद्यार्थी अपना पूर्ण योगदान देने में सक्षम हो जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि कालेज को सुचारू रूप से चलाने के लिए उस में सहयोग देने के लिए तथा महाविद्यालय प्रशासन के साथ अनुशासन को बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग देने की अपील की है ।उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गतिविधियों से छात्रों में नेतृत्व के गुण उत्पन्न होते हैं जो आगे चलकर समाज के कल्याण के लिए ‘मील का पत्थर’ साबित होते हैं क्योंकि यही छात्र नेता आगे चलकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व व देश का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं जिसका इतिहास गवा रहा है । इस कार्यक्रम में डॉ 0 मोहन सिंह चौहान , डॉ 0 डी एस तोमर, प्रो0 सुशील तोमर, प्रो0 सतपाल शर्मा, रेखा तोमर सुप्रिडेंट,कविता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments