News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा समिति सभागार संगड़ाह में कोविड संक्रमण रोकने को लेकर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने हरिद्धार कुंभ मेले से घर लौट कर आए सभी श्रद्धालुओं तथा कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित करने तथा इनके कोविड टेस्ट करवाने को पंचायत प्रतिनिधियों को कहा।
बैठक मे विकास खंड की सभी 44 पंचायतों के प्रधानों से अब तक कोविड वैक्सीन न लगवाने वाले 45 साल तक के लोगों को चिन्हित करने तथा इसकी सूची संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजने की भी अपील की।
गौरतलब है कि, क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं तथा इनके संपर्क में सैंकड़ो लोंगो के आने की आशंका है। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, बीडीओ सुभाष अत्री, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुप्रिया व थाना प्रभारी मेहर चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Recent Comments