News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के सभी कार्य पूरे किए जाने की तैयारी चल रही है | विधानसभा के पास बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। फ्लाईओवर का निर्माण होने से शहर में यातायात जाम से राहत मिलेगी | शिमला की सडको पर जाम से लोगो को अधिक परेशान होना पड़ता है | फ्लाई ओवर के निर्माण और रेलवे की जमीन के इस्तेमाल को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी के लिए भेज दिया है।
होटल होलीडे होम में बुधवार को चौथी सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आशा है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के सभी काम 30 जून 2023 तक पूरे कर लिए जाएंगे। शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 750 करोड़ रुपये के काम शहर में करवाए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला शहर में एक हजार स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी।
इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सुरश भारद्वाज ने कहा कि टनल की खुदाई का काम जल्द पूरा होने वाला है। वही, लिफ्ट, ओवर ब्रिज, सड़कें चौड़ी करने, फुटपाथ, पार्किंग और एस्केलेटर का निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर काम पूरे हो चुके है और बाकी बचे कामो को लगभग 8 या 9 के अन्दर पूर्ण किया जायेगा |
Recent Comments