News portals-सबकी खबर (शिलाई)
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शिलाई विधानसभा की क्यारी-गुण्डाह पंचायत में वित्तीय दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता वर्ग का आयोजन किया गया, इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान स्नेहलता चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरकत करके महिलाओं को वित्तीय साक्षरता वर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। तथा महिलाओं को इस तरह के वर्गो में आने के लिए प्रेरित किया है। एफएलसीआरपी बबिता शर्मा ने वित्तीय साक्षरता वर्ग में जानकारी देते हुए बताया कि सभी महिलाओं को वित्तीय की पूर्ण जानकारियां रखनी चाहिए।
तभी महिलाएं गरीबी के चक्र को खत्म कर सकती है। और भविष्य नियोजन कर सकती है। इसमें जरुरी है कि सभी महिलाएं अपने आय व्यय की योजनाएं बनाएं। और व्यवस्थित बचत का खाका अपने पास संचित करें। और बैंकिग करने की आदत डालने की कोशिशें करती रहे। महिलाओं को चाहिए की किसी भी अप्रिय घटना के लिए तैयार रहे। तथा सरकार द्वारा चलाई गई सभी प्रकार की बीमा पॉलिसियों का फायदा उठाएं। इनके अतिरिक्त सभी परिजनों को आयुष्मान कार्ड, और हिमकेयर कार्ड बनाकर रखने चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इनका सही इस्तेमाल किया जा सकें।
महिलाओं को बचत बैंक खाता आत्मनिर्भर बनाता है। इनके अतिरिक्त पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना सहित दर्जनों इसी योजनाएं है जिनको करने के बाद हमारे कुछ रुपए जरूर कटते है। लेकिन इनके अनेकों लाभ भी मिलते है। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम संगठन समूह सहित स्थानीय पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने दो दिवसीय साक्षरता शिविर वर्ग में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की है।
Recent Comments