News portals-सबकी खबर (शिलाई )
उपमंडल शिलाई में भूमिहीन को मिली जमीन में कथित तौर पर गड़बड़झाला हुआ है। भूमिहीन को मिली जमीन पटवारी ने गलत इंद्राज कर अपने पिता के नाम कर डाली। मामला शिलाई विकास खंड की पंचायत कांडो-भटनोल की दलित बस्ती लामचिओ का है। लायक राम ने राजस्व विभाग के पटवारी पर राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सरकार से उसके जमीन पर हुई अवैध एंट्री को निरस्त करने और पटवारी पर एफआईआर दर्ज करने की माग की है।
लायकराम ने मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव राजस्व, विजिलेंस, जिलाधीश सिरमौर और पुलिस अधीक्षक सिरमौर को इसके शिकायत पत्र भेजे हैं। उनका कहना है कि वह कई बार भूमि की निशानदेही की पुलिस की मौजूदगी में करवा चुके हैं लेकिन पटवारी और उसके पिता निशानदेही को मानने के लिए तैयार नहीं। पंचायत के समक्ष भी मामला उठाया गया। वह न पंचायत की बात मानते हैं न पुलिस की।
लायक राम ने बताया कि पटवारी और उसके पिता ने उसकी भूमि पर मकान का निर्माण किया है और 11 विस्वा जमीन में इंद्राज भी किया है। राजस्व विभाग अधिकारियों के समक्ष कई बार गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला। यही नहीं अलग-अलग तारीखों में निकाली गई राजस्व नकले, ततीमों में ओवर राइटिंग, ओवर मार्किंग कर दी गई है। मेरे साथ गांव के अन्य परिवारों को सरकार द्वारा दी गई पांच-पांच बीघा भूमि को गैरकानूनी तरीके से स्थानीय राजस्व विभाग अधिकारियों के साथ मिलकर कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उधर, तहसीलदार निशा आजाद ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी नाहन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसकी गहनता से छानबीन की जा रही है।
Recent Comments