News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पुलिस द्वारा हालांकि कईं बार बिना मास्क घूम रहे कुछ लोगों के चालान किए जा रहे हैं, मगर इसके बावजूद संगड़ाह बाजार में कईं लोग बिना मास्क पहने देखे जा रहे हैं। गुरुवार तथा शुक्रवार को मुख्य बाजार में पुलिस सहायता कक्ष के आसपास कईं लोग बिना फेसकवर नजर आए, जबकि कस्बे के बाहरी इलाके में वैसे भी मास्क पहने बहुत ही कम लोग नजर आते हैं।
रविवार को मुख्य बाजार में पुलिस कर्मियों के कहने के बाद भी मास्क न पहनने वाले एक वकील के भाई का तीन दिन पहले हुआ चालान हालांकि चर्चा में रहा, मगर उसके बाद यहां बिना मास्क अथवा फेसकवर के घूम रहे लोगों पर पुलिस का एक्शन नहीं दिखा। इवनिंग वाक के दौरान भी काफी लोग बिना मास्क पहने देखे जा सकते हैं। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में लाकडाउन के 88वें दिन बाजार में कईं लोग बिना मास्क पहने देखे गए तथा पुलिस सहायता कक्ष के सीसीटीवी कैमरों में इसकी फुटेज देखी जा सकती है।
यहां गत सप्ताह से लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है तथा दुकानदारों के मुताबिक घूमने वालों में ग्राहक कम तथा फ़ालतू लोग ज्यादा हैं। तालाबंदी के शुरुआती दिनों में जहां दुकानदार व आम लोग नियमों की अनुपालन करते रहे, वहीं अब जिला व प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच लोग इस महामारी के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं।
Recent Comments